
नई दिल्ली। सीबीआई ने 90 लाख रुपये घूस लेने के आरोप में रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। पवन बंसल के भांजे वी.सिंघला को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। वी.सिंघला पर रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार से प्रमोशन के लिए घूस लेने का आरोप है। महेश कुमार को तीन दिन पहले ही रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। सूत्रों की मानें तो सीबीआई को कुछ संदिग्ध टेलीफोन कॉल मिली थी। जिसके बाद महेश कुमार के यहां छापा मारा गया। इस छापेमारी के बाद घूसकांड के तार पवन बंसल के भांजे वी सिंघला तक पहुंचे। सीबीआई ने रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक महेश ने अपने प्रमोशन के लिए 2 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। जिसकी पहली किस्त 90 लाख रुपये तय हुई थी। सूत्रों की मानें तो महेश कुमार के प्रमोशन में तीन लोगों का हाथ था- वी सिंघला, संदीप गोयल और एसएच मंजूनाथ, सिंगला, गोयल और मंजूनाथ के खिलाफ भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।