महबूब अली, बागपत। बागपत में पुलिस ने बदमाशों के 15 एेसे गैंग चिन्हित किए हैं जो वर्तमान में सक्रिय है। पंद्रह गैंग के 87 बदमाश जिले में हत्या, लूट, डकैती से लेकर वाहन चोरी तक की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इनमें से 28 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है 43 बदमाश अभी भी बाहर है। 15 बदमाश लापता है। जबकि दो की हत्या हो चुकी है। पुलिस चाहकर भी बदमाशों के गैंगों के सदस्यों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
वेस्ट यूपी में मुजफ्फरनगर को क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता है। मगर जिस तरह बागपत में हत्या, लूट, चोरी आदि आदि आपराधिक वारदातें हो रही है उसे देख लोग बागपत को भी क्राइम कैपिटल के नाम से पुकारने लगे हैं। बागपत में एक लाख के इनामी धर्मेद्र लाला समेत जिले में 15 बदमाशों के गैंग सक्रिय है। जिनमें 87 सदस्य है। उधर, इस बारे में एसपी का कहना है कि बागपत में जो 15 गैंग चिन्हित किए गए है। उनकी गिरफ्तारी को जल्द ही विशेष प्लान तैयार किया जाएगा। अबकी बार होमगार्ड तक को बदमाशो को पकडऩे का जिम्मा सौंपा जायेगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।