पटना (सौरभ)। नीतीश कुमार ने सबसे अधिक नुकसान शिक्षा व्यवस्था को चौपट करके किया है। एक समय था जब बच्चे अपने हाथ में स्लेट लेकर स्कूल जाते थे और अब बच्चे अपने हाथों में प्लेट लेकर जाते हैं। ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कल बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक प्रेम का दिखावा करते हैं। एक ओर ये बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर सांप्रदायिक शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वे अल्पसंख्यक विकास की बात करते हैं। जबकि यह सभी जानते हैं कि मुसलमान भाइयों के लिए बीजेपी और आरएसएस के दिल में कितना प्यार है। उन्होंने कहा कि गोधरा कांड के लिए जितने दोषी नरेंद्र मोदी दोषी हैं उतने ही दोषी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं। उन्होंने कहा कि जब वर्ष 2002 में यह घटना घटी तब इसके विरोध में रामविलास पासवान ने अपने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। लेकिन उस समय रेल मंत्री रहे नीतीश कुमार ने न तो पूरे मामले की जांच करवायी और न ही इस्तीफ़ा दिया। श्री प्रसाद बिहारशरीफ़, हिलसा, दनियावां और बख्तियारपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आगामी पन्द्रह मई को पटना आने का आहवान किया और कहा कि नीतीश कुमार अब बस चंद दिनों की मेहमान है। जनसभाओं को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव, स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और रामानंद प्र्साद यादव सहित अनेक नेताओम ने भी संबोधित किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।