ताज़ा ख़बर

नीतीश ने शपथ पत्र में चुनाव आयोग की दी थी गलत जानकारी!

पटना (सौरभ)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र मंझ गलत सूचना दी है। इस आशय से संबंधित एक शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह ने चुनाव आयोग से की है। आयोग को भेजे अपने शिकायत में विनय ने बताया है कि वर्ष 2004 में नीतीश ने बाढ़ संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में राजद के विजय कृष्ण ने उन्हें हरा दिया था। विनय कुमार सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार ने अपने हलफनामे में गलत सूचना दी है कि उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। जबकि नीतीश पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। विनय के मुताबिक पटना के पंडरक थाना में नीतीश कुमार के खिलाफ 1991 में केस नम्बर 131 में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302 और 307 के तहत मामला दर्ज हुआ था, जबकि नीतीश ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नीतीश ने शपथ पत्र में चुनाव आयोग की दी थी गलत जानकारी! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in