ताज़ा ख़बर

गोरखपुर में हुआ राम सरन निषाद का अभिनंदन

गोरखपुर। भारतीय खाद्य निगम व उपभोक्ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य राम सरन निषाद के गोरखपुर आगमन पर चैरीचैरा के विधायक माननीय जयप्रकाश निषाद ने रूस्तमपुर स्थित निषाद मन्दिर मे भव्य स्वागत किया। निषाद मन्दिर में पहुंचने पर राम सरन निषाद ने सर्वप्रथम वीर एकलव्य के आदमकद मुर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त निषाद मन्दिर परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में राम सरन निषाद का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह में आये निषाद समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए राम सरन निषाद ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। कहा कि शैक्षिक और राजनैतिक जागरूकता अति आवश्यक है। समाज में सही स्थान पाने के लिए राजनीति में अपनी जगह बनानी होगी। निषाद समाज सदैव से ही खोजी रहा है। वास्को डी गामा से लेकर प्राचीन काल में जब वर्ण व्यवस्था ही समाज का मार्ग प्रशस्त करती थी उस समय भी निषाद समाज के पुरोधा किसी से पीछे नही रहे। एकलव्य तथा महाराज गुहा को आराध्य मानकर निषाद समाज के युवा वर्ग को नेतृत्व की जिम्मेदारी उठानी पडे़ेगी। उन्होने कहा कि जिस समाज का युवा वर्ग दिशा से भटक जाता है। उस वर्ग का लोप हो जाता है। अपनी पहचान बनाये रखने के लिए युवाओं से आहवान करते है कि समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए एकजुट हो जाये। समारोह की अध्यक्षता चौरी चौरा के विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि निषाद समाज में राजनीति के प्रति जागरूकता आ रही है। निषाद समाज के युवा तेजी से राजनीति के प्रति जागरूक हो रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में गोरखपुर लोकसभा सीट पर निषाद मतदाता निर्णायक भुमिका निभायगे। इस अवसर पर निषाद विकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पुन्नी लाल निषाद, रामदयाय निषाद, प्रेमसागर निषाद, आरएस साहनी, बाबूलाल, अशोक, भरत, मुकेश, जिवधन और रजीव सहित समाज के दर्जनों लोग मौजुद थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गोरखपुर में हुआ राम सरन निषाद का अभिनंदन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in