ताज़ा ख़बर

उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किए गए पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मी

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक अरविन्द कुमार ने 58वें रेल सप्ताह के क्रम में रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में 16 मई को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के 218 रेलकर्मियों को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिये प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया । समारोह में राकेश त्रिपाठी मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवा तथा अमृतांशु मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/एफएम सहित वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं पुरस्कार प्राप्तकत्र्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक अरविन्द कुमार ने कहा कि पुरस्कार या प्रोत्साहन वास्तव में एक प्रेरक का काम करता है जिससे व्यक्ति भविष्य के लिये नये लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने की चेष्टा करता है । उन्होंने कहा कि ई.डी.आर.फीडिंग एवं समय से कोचिंग रिफण्ड के क्षेत्रों में पूर्वोत्तर रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेल में पहले स्थान पर है । इसी प्रकार कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों पर सेल्फ आई.डी.काउण्टरों के प्रावधान की भी सर्वत्र सराहना हो रही है । उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन उत्कृष्टतापूर्वक करते हुये भारतीय रेल में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का प्रयास करें । इसके पूर्व राकेश त्रिपाठी, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवायें ने अपने सम्बोधन में पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे की आय यात्री यातायात, माल यातायात, टिकट चेकिंग सहित सभी क्षेत्रों में बढ़ी है जो आप सभी के समर्पित प्रयासों का फल है। डा.वीके सिंह, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/यात्री सेवा ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि आज पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अधिकांष कर्मचारी मण्डलों के फ्रंट लाइन स्टाफ हैं जिनके उल्लेखनीय कार्य ही विभाग की छवि को बेहतर बनाते हैं । इस अवसर पर श्री राकेश श्रीवास्तव, उमेश मिश्र एवं बिन्दु पाण्डेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने मनोहारी गीतों की प्रस्तुति की । उधर, रेलवे मुख्यालय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 16 मई,2013 को कार्मिक विभाग,गोरखपुर के सभाकक्ष में मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एच.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री संजय यादव, विभिन्न विभागों के राजभाषा सम्पर्क अधिकारी तथा राजभाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किए गए पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in