ताज़ा ख़बर

पाकिस्तान की कमान संभालेंगे नवाज शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना अब तय हो गया है। उनकी पार्टी पीएमएल-एन ने बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी को करारा झटका देते हुए देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त किया है। शनिवार को हुए आम चुनाव में पीएमएल-एन ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को चारों खाने चित करते हुए जीत दर्ज की है। खुद शरीफ पंजाब की सरगोधा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वहीं इमरान खान लाहौर से तो हार गए, यहां उनका मुकाबला पीएमएल-एन के उम्मीदवार सरदार अयाज सादिक से था। हालांकि इमरान खैबर पख्तुनवां सीट से चुनाव जीत गए हैं। शनिवार को मतदान खत्म होने के तुरंत बाद ही मतगणना का काम भी शुरू हो गया था। यह मतगणना रविवार शाम तक अंतिम परिणाम घोषित होने तक चालू रहेगी। फिलहाल नवाज शरीफ की पार्टी 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इमरान खान ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए नवाज को उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी है। वहीं एमक्यूएम के नेता अलताफ हुसैन ने भी नवाज शरीफ को जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नवाज गैर पंजाबी लोगों का भी पूरा ध्यान रखेंगे। नवाज ने पार्टी की जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए सभी को बधाई दी है। उन्होंने देर रात करीब डेढ़ बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सत्ता में आने के बाद अपने हर वायदे को पूरा करेंगे। नवाज ने कहा कि उन्होंने देश के लिए बड़ी गालियां खाई हैं। इस चुनाव में हमें जो कामयाबी मिली है, उसमें सभी की भागीदारी है। हम अपने देश के लिए काम करेंगे। हमें जिसने भी भला-बुरा कहा है, हम सबको माफ करते हैं। इस बीच पाकिस्तान में कुछ जगहों पर हार से बौखलाए पीटीआई के कार्यकर्ताओं की नवाज की पार्टी के कार्यकर्ताओं से जबरदस्त झड़प भी हुई है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पाकिस्तान की कमान संभालेंगे नवाज शरीफ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in