मां ही बच्चे की भविष्य निर्माता हैः राजीव बंसल
ई-मैक्स इण्टरनेशनल स्कूल में मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने मासूम हावभाव से मां के प्रति प्यार जताया। मां को ई-मैक्स के स्कूली बच्चों ने अपने-अपने अंदाज में कविताएं व नृत्य दिखाकर सलाम किया। कार्यक्रम में में छोटे बच्चों द्वारा ग्रीटिंग कार्ड्स एवं पोस्टर्स मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के ग्रीटिंग कार्ड एवं पोस्टर्स बनाये गये । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल की प्रधानाचार्या रही। कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल द्वारा किया गया। उन्होंने मां के प्रति आदर, सम्मान व प्यार की अभिव्यक्ति और मां के प्यार भरे रिश्ते बारे में गहराई से बताया। उन्होने कहा कि मां से बड़ा कोई नहीं है। प्रिसीपल ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान गीता जस्सी, इन्दु, देवेन्द्र, प्रति, निधि व रेणुका, दलजीत, नरेन्द्र, सुखप्रीत, हरमोहन, तरसेम चौहान, किशान कुमार इत्यादि उपस्थित थे। ई-मैक्स ग्रुप के वित्त सचिव राजीव बंसल ने स्कूल की सभी शिक्षिकाओं एवं बच्चों को मदर्स डे की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम स्कूली में भले किताबी ज्ञान दें, मगर जीवन मे आगे बढने की सही दिशा व शिक्षा बच्चों को घर पर मां ही देती है। मां ही वह पहला शब्द है जो बच्चा सबसे पहले बोलता है। मां ही बच्चे की भविष्य निर्माता है। चेयरमैन पीआर बंसल ने मदर्स डे पर सभी को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को जो नैतिक शिक्षा देनी होती है, वह काम असल में मां ही कर सकती है। उन्होने सभी माताओं से अपने बच्चों भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र का ज्ञान देने की अपील की।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।