ताज़ा ख़बर

कुराने पाक पर हाथ रखकर कसम खाते ही खत्म हो गया विवाद

महबूब अली, बागपत। सपा नेता शफीक अहमद सलमानी व डाक्टर के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर चल रहे मामले का उस समय निपटारा हो गया जब सपा नेता ने कोतवाली में भरी पंचायत में कुराने पाक पर हाथ रखकर कसम खाई। इसके बाद तय हुआ कि डाक्टर तीन माह के अंदर सपा नेता का बकाया साठ हजार रुपये लौटायेंगा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई नोकझोंक भी हुई, जिसे पुलिस ने किसी तरह शांत किया। सपा के जिला उपाध्यक्ष शफीक अहमद सलमानी का आरोप था कि उनके नगर निवासी डाक्टर एमआई राजपूत पर कमेटी के दो लाख चालीस हजार रुपये है। कुछ दिन पूर्व ही कमेटी ने एक लाख 80 हजार रुपये उन्हें दे दिए थे। मगर 60 हजार रुपये अभी भी बकाया है। आरोप है कि रुपयों की मांग करने पर भी रुपये नहीं दिए जा रहे है। जबकि एमआईराजू का कहना था कि वह पूरे रुपये वापस लौटा चुका है। बीते गुरुवार को डाक्टर की बहन शमीम चौधरी ने शफीक पर उल्टे रुपये न देने का आरोप लगाया था। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को सुलह के लिए कोतवाली पर बुलाया। बताया गया कि जहां पर पहले तो दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते जूतम पैजार में बदल गई थी। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी में कहा गया कि यदि सपा नेता कुराने पाक पर हाथ रखकर कसम खा ले कि 60 हजार रुपये बकाया है तो वह रुपये लौटा देंगे। कोतवाली में कुराने पाक लाया गया। सपा नेता ने कसम खा ली।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कुराने पाक पर हाथ रखकर कसम खाते ही खत्म हो गया विवाद Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in