बैंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ताजा रूझानों से नतीजे लगभग साफ है कि इस बार राज्य में सरकार कांग्रेस की बनेगी और बीजेपी सत्ता से बाहर होगी। रुझानों में कांग्रेस पहले नंबर पर रही है जबकि दूसरे नंबर पर जनता दल सेक्यूलर पार्टी और बीजेपी तीसरी नंबर पर खिसक गई है। इस चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रचार करने का भी कोई लाभ नहीं मिला है। यानी मोदी फैक्टर फेल हो गया है।
उधर नई दिल्ली में भाजपा के महासचिव राजीव प्रताप रूड़ी ने कनार्टक की हार के बारे में पूछे जाने पर यहां कहा कि हम स्तब्ध हैं। हम इस हार से नाखुश और चिंतित हैं। कई ऐसे कारण थे जिनकी वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी हार के कारणों का विश्लेषण करेगी और पता करेगी कि ऐसा क्यों हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूर्व पार्टी नेता बी एस येदियुरप्पा भाजपा के वोट का अच्छा खासा हिस्सा अपने खाते में ले गये। हालांकि उन्होंने येदियुरप्पा से दूरी बनाने के फैसले को जायज़ ठहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर मुद्दे थे और लोकायुक्त ने भी इसका संज्ञान लिया। प्रसाद ने कहा कि कुछ मुद्दों पर समझौता नहीं किया जा सकता और भ्रष्टाचार ऐसा ही एक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि 1989 से जो पार्टी कर्नाटक में जीतती है वह लोकसभा में हार जाती है। इसलिए मुझे भरोसा है कि हम लोकसभा चुनाव में जीतेंगे। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी कुछ कमियां रहीं होंगी। कांग्रेस अपनी खूबी की वजह से वहां नहीं जीती है। कांग्रेस हसीन सपने नहीं देखे। भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी कांग्रेस को कर्नाटक का तिनका भी सहारा नहीं देगा। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।