नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ को चुनाव नतीजों के बाद बधाई दी है। चुनाव में बड़ी संख्या में भाग लेने पर भी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी लोगों और नेताओं को बधाई दी। मनमोहन सिंह ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को आगे ले जाने के लिए पाकिस्तान की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा भी ज़ाहिर की। भारतीय प्रधानमंत्री ने नवाज़ शरीफ़ को माकूल मौके पर भारत आना का न्योता भी दिया। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने उम्मीद जताई थी कि पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ की सत्ता में वापसी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर तालुक्क़ात क़ायम रहेंगे। वहीं भारत-प्रशासित कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने शांति प्रक्रिया फिर से शुरू किए जाने की आशा जताई है। पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे आने शुरू होने के बाद उमर अब्दुल्लाह ने ट्विट करके कहा कि नवाज़ शरीफ़ को बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपनी उस प्रतिबद्धता पर क़ायम रहेंगे कि वो 1999 में थम गई शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें चुनाव के बाद तैयार स्थिति के लिए इंतज़ार करना होगा जिसके बाद भारत पाकिस्तान को लेकर कोई सार्थक बातचीत संभव हो पाएगी। साल 1999 में सत्ता पलट के बाद मुल्क छोड़कर जाने को मजबूर हो गए नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में वो पहले व्यक्ति होंगे जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर से राजनीति में आए इमरान ख़ान की पार्टी को भी चुनाव में अच्छी सफलता मिली है, और कई लोगों ने माना है कि उस दल के लिए ये एक बहुत प्रभावी पड़ाव है जिसे कुछ साल पहले संसद में महज़ एक सीट ही हासिल थी। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।