ताज़ा ख़बर

खुर्शीद ने उठाया ब्रह्मपुत्र बांध का मुद्दा, चीन का सकारात्मक संकेत

नई दिल्ली। चीन दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बातचीत में ब्रह्मपुत्र पर बनाए जा रहे बांधों का मुद्दा भी उठाया। खुर्शीद के मुताबिक चीन ने इस मामले पर संयुक्त निगरानी तंत्र के लिए भारत की से पेश प्रस्ताव पर सकारात्मक फैसले के संकेत दिए हैं। लद्दाख में हालिया सैन्य गतिरोध के बाद चीन पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री ने सीमा वार्ता के लिए चीन के नए विशेष प्रतिनिधि से यांग जाइची से भी मुलाकात की। बीजिंग में अपना दौरा पूरा कर विदेश मंत्री शनिवार सुबह भारत पहुंचेंगे। शुक्रवार को खुर्शीद ने चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि पूर्व चीनी विदेश मंत्री व भारत के साथ सीमा वार्ता के लिए नियुक्त नए वार्ताकार यांग जाइची के साथ बातचीत में वास्तविक नियंत्रण रेखा का मुद्दा सुलझाने पर भी चर्चा हुई। इससे पहले चीन के सरकारी टीवी को दिए साक्षात्कार में खुर्शीद ने लद्दाख में हुए सैन्य गतिरोध पर कहा कि दोनों पक्षों को इसका अध्ययन करना चाहिए कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनी? साथ ही इसके समाधान में इतना वक्त क्यों लगा? गौरतलब है कि 15 अप्रैल को चीनी सैनिकों का एक दस्ता लद्दाख के दिपसांग बल्ज क्षेत्र में अपने तंबू गाड़कर जम गया था। यह गतिरोध 21 दिन की कवायद के बाद खत्म किया जा सका। खुर्शीद ने गुरुवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने चर्चा के दौरान तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर बन रहे बांधों को लेकर भारतीय चिंताओं को रखा। साथ ही इस बारे में भारत की ओर से रखे गए संयुक्त निगरानी तंत्र बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। भारत के लिए चीन की बांध परियोजनाएं खासी चिंता का विषय हैं। चीन से निकलने वाली ब्रह्मपुत्र भारत में दाखिल होती है। पूर्वोत्तर भारत के कई सूबों के लिए यह नदी अहम है। इस मामले को भारत दो साल से लगातार उठा रहा है। वहीं, चीन संयुक्त निगरानी तंत्र बनाने के प्रस्ताव से कन्नी काटता रहा है। चीन तिब्बत के दागू, जाइचा व जीशू इलाके में तीन बांध बना रहा है। बांधों को लेकर भारत की शिकायतों पर चीन यही कहता रहा है कि यह परियोजनाएं ब्रह्मपुत्र की जलधारा को रोकने या मोड़ने वाली नहीं है। (साभार, जागरण)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: खुर्शीद ने उठाया ब्रह्मपुत्र बांध का मुद्दा, चीन का सकारात्मक संकेत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in