ताज़ा ख़बर

समाज और देश की प्रगति में शिक्षकों की भूमिका खासः कृष्णमूर्ति

एचआर ग्रुप में हुआ शिक्षकों का सम्मान 
गाजियाबाद (विनय)। एचआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, गाजियाबाद में 18 मई को ‘द प्रोमिनेन्ट ऐजुकेटर्स मीट-2013 एंड अवार्ड सेरेमनी’ का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डा.जीवीजी कृष्णामूर्ति ( पूर्व चुनाव आयुक्त, भारत सरकार) रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में कहा कि समाज और देश की प्रगति में शिक्षकों की सबसे बड़ी भूमिका होती है। शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षकों का सम्मान करें और समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें प्रोत्साहन दें। ऐसा करके हम जहां शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने में कामयाब होंगे, वहीं नई पीढ़ी को गुरुओं के सम्मान के संस्कार देने में सफल होंगे। कार्यक्रम में दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक हजार से अधिक प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को क्रमशः द्रोणाचार्य, स्वामी रामकृष्ण परमहंस और सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन सम्मान से नवाजा गया। सम्मान प्राप्त करने के लिए लगभग तीन हजार से अधिक नामांकन प्राप्त हुए। यह आयोजन एचआरआईटी कैम्पस में शाम तीन बजे से देर शाम तक चला। बड़े पैमाने पर शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने वाला उत्तर प्रदेश व दिल्ली में इस तरह का यह पहला विशाल आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन इं.अनिल अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष इस तरह के प्राग्रोम का आयोजन होगा। इं.अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस बड़े आयोजन में एक हजार से ज्यादा शिक्षक और प्रधानाचार्यो ने हिस्सा लिया। उन्होनें कहा कि एचआरआईटी की हमेशा कोशिश रही है कि गुरु-शिष्य परंपरा को पुख्ता कर समाज में अनुशासन और सहयोग की भावना का विस्तार किया जाए। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई लियाकत अली, इंडिपेन्डेंट स्कूल फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी गुप्ता, टेक्निकल स्कूल फेडरेशन आफ यूपी के महासचिव अतुल जैन, उप्र माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतपाल सिंह वर्मा, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष सुंदरपाल गिरि, इंडिपेन्डेंट स्कूल फेडरेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष सुभाष जैन और फेडरेशन के महासचिव गुलशन भांवरी व संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, सीईओ, महानिदेशक, सभी निदेशक, सभी डीन, सभी विभागाध्यक्ष सहित संस्थान के सभी फैकल्टी मैम्बर और स्टाफ मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: समाज और देश की प्रगति में शिक्षकों की भूमिका खासः कृष्णमूर्ति Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in