ताज़ा ख़बर

बागपत सीएचसी में बंदरों ने कई मरीजों पर बोला हमला

बागपत (महबूब अली)। बागपत के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों पर पिछले दिनों बंदरों के झुँड ने हमला बोल दिया, जिससे वे जख्मी हो गए। बंदरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। विभागीय अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की मांग की। नगर निवासी साजिद, रफीक व पूजा पिछले दिनों बुखार का उपचार कराने के लिए बागपत सीएचसी पहुंची। पर्ची बनाने वाली खिड़की पर लाइन अधिक लगी होने के कारण वह नीम के पेड में छाय में जाकर बैठ गए। इसी बीच बंदरों का झुंड वहां पर पहुंचा तथा तीनों पर हमला बोल दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। अन्य मरीजों में भी भगदड़ मच गई। मरीजों को अस्पताल में ही उपचार दिया गया। आए दिन बंदरों के झुंड द्वारा मरीजों पर हमला बोलने का आरोप लगाते हुए मरीजों ने जमकर हंगामा किया। आरोप था कि विभागीय अधिकारी मांग करने के बाद भी बंदरो को पकड़वाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। नतीजन मरीजों को जख्मी होने को मजबूर होना पड़ रहा है। मरीजों ने सीएमओ से मामले की शिकायत करने का दावा किया। रालोद के मंडल महासचिव ओमबीर ढाका, अमित जैन, सुनील कुमार, विनोद भारद्वाज आदि का कहना है कि मरीजो को बंदरों से निजात दिलाने को वे सीएमओ से मिलेंगे। सीएमओ ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बागपत सीएचसी में बंदरों ने कई मरीजों पर बोला हमला Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in