हरिद्वार (नरेश दीवान शैली)। श्रवण नाथ नगर स्थित उछाली आश्रम में संस्थापक 1008 बाबा नरसिंह दास जी की पुण्य तिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। इस वर्ष जानकी नवमी के अवसर पर चार दिन तक विभिन्न धार्मिक आयोजन कर बाबा के भक्तों ने श्रद्धा एवं आस्था के साथ पुण्य तिथि के सभी कार्यक्रमों में भाग लिया। आश्रम के परमाध्यक्ष महंत श्री विष्णु दस जी के सान्निध्य में बाबा नरसिंह दास जी के शिष्यों एवं अनुयाइयों द्वारा 16 मई से 19 मई तक रामचरित मानस, सुन्दर कांड, संगीतमय पाठ, गंगा आरती व पूजन का आयोजन किया गया। 19 मई को जानकी नवमी के अवसर पर बाबा नरसिंह दास जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के कई हिस्सों से श्रद्धालुओं सहित अखाड़ा परिषद्, षड्दर्शन साधू समाज, आश्रम परिषद व रामनन्दीय वैष्णव मंडल के संतों महंतों व प्रतिनिधयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की समारोह के मुख्य यजमान के रूप में जगराओं पंजाब की विमला कक्कड़, बीना कक्कड़ व पवंन कक्कड़ रहे। इस आयोजन में राघवेन्द्र दास पुजारी, पुरुषोत्तम दास, रामचंद्र दास, पुनीत दास अदि का विशेष सहयोग रहा। श्रधांजलि देने वालों में हरिचेतनानंद जी, महंत रघुमुनि जी, देवानंद सरस्वती जी, महंत धीरेन्द्र पूरी जी, स्वामी गंगादास जी, हठयोगी जी रघुवीरदास जी, महंत भगवानदास जी, राजेन्द्रा नंद जी सहित संत महंत रहे। श्री विष्णु दास जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।