
हरिद्वार/उत्तरकाशी (नरेश दीवान शैली)। हिन्दुओं के तीर्थ स्थल मोक्ष द्वार चारों धाम में से दो धाम गंगा धाम गंगोत्री और यमनोत्री धाम अक्षय तृतीया के अवसर पर विधि विधान व मंत्रोच्चार के बीच श्रधालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयघोष से समस्त वातावरण गुंजायमान हो गया इससे पूर्व मां गंगा व मां यमुना की भोग मूर्ति को डोली में लाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया गया। इस बीच पारंपरिक वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियां ने वातावरण को और धार्मिक बना दिया आज (मंगलवार) को श्री केदार नाथ मंदिर के भी कपाट खुल जायेंगे और 16 मई को श्री बद्री नाथ धाम के कपाट भी खुलेंगे। इसके भव्य आयोजन की रूप रेखा तयार हो चुकी है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।