बागपत (महबूब अली)। बागपत के जंगल में आए दिन टयूबवैलों पर हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर कई गांव की पंचायत आयोजित की गई। जिसमें पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश न लगाने पर आक्रोश प्रकट किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि टयूबवैलों की सुरक्षा के लिए किसान बारी-बारी से हथियारों से लैस होकर पहरा देंगे। अबकी बार चोर को जिंदा बचकर नहीं जाने दिया जायेगा। बागपत के अलावा अग्रवाल मंडी टटीरी, मीतली, मवीकलां, नंगला बहलोलपुर, सरुरपुरकलां आदि के जंगल में पिछले करीब पंद्रह दिन से चोर टयूबवैलों से सामान चोरी कर रहे है। अब तक दो दर्जन से अधिक टयूबवैलों से सामान चोरी कर चुके है। किसान मामलो की शिकायत थानाध्यक्ष से लेकर एसपी तक से कर चुके है। मगर पुलिस चोरों पर अंकुश लगाना तो दूर क्षेत्र में गश्त तक करना पसंद नहीं करती है, जिसके चलते चोरी की घटनाओं में दिन प्रतिदिन इजाफा ही होता जा रहा है। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब टयूबवैलों की सुरक्षा के लिए किसान बारी-बारी से हथियारों से लैस होकर पहरा देंगे। चेतावनी दी कि अबकी बार यदि चोर खेतों में घुसते है तोउन्हें जिंदा बचकर नहीं जाने दिया जायेगा। पंचायत मेंसतेंद्र कुमार, रमेश,राजेश, मोहन, सोनू, रामेश्वर आदि किसान शामिल रहे। उधर, इस बारे में एसपी का कहना है कि टयूबवैलों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को गश्त बढाने के लिए निर्देशित किया जायेगा। चोर गिरोह का जल्द ही भंडाफोड कर दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।