चंडीगढ़। ई-मैक्स इण्टरनेशनल स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। कैंप का शुभांरभ 20 मई को ई-मैक्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल एवं वित्त सचिव राजीव बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर किया था। कैंप में स्कूल के 150 बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कैंप का आयोजन गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया सिखने के लिए किया गया था जो कि काफी सफल रहा। इस समर कैंप में विभिन्न गतिविधियॉ जैसे नृत्य, गायन, कैरम, शतरजं, क्रिकेट, आर्ट एंव क्राफट, ड्राईंग, क्रिएटिव राईटिंग, नाटक, इंग्लिश ग्रामर इत्यादि आयोजित की गयी और बच्चों को अपनी पंसद के क्षेत्रों में कौशल सीखने का अवसर प्रदान किया गया। बच्चों ने खेलों, रंगमंच, आर्ट एवं क्राफट, कार्ड मैकिंग, जुडो कराटे आदि में काफी दिलचस्पी ली। विशेषज्ञ इंस्ट्रक्टर्स ने बच्चों पर विशेष ध्यान रखा और उन्हे कौशल सीखने में मदद की।
समर कैंप के बारे में प्रिंसीपल तेजेन्द्रपाल कौर ने कहा कि गर्मियों की छुट्टीयां वह समय होती है जब अपने आप को फिर से ताजगी देने का मौका मिलता है। हमने यह कैंप यही सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया है कि बच्चे नये कौशल सीखे और जो कौशल उनमें है, उन्हे और विकसित करें। उन्होने बाहर से आयी ड्रागोन मार्शल आर्ट कल्ब से अनू रानी एवं फिनिक्स दी फायर बल्र्ड एकेडमी से विशाल एवं राहूल धन्यवाद किया। कैंप की कोडिनेटर शोभा राणा ने बताया कि इस दस दिवसीय समर कैप में बच्चों को नृत्य, गायन, ड्राईंग, क्रिएटिव राईटिंग, इग्लिश ग्रामर, योगासन के अलावा ताईक्वाडों द्वारा आत्मरक्षा के गुर सीखाये। उन्होने कहा कि कैंप में सिखाये गये क्रियाक्लापों से बच्चों की जीवन शैली में सुधार होगा। ई-मैक्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों का होने भी जरूरी है। ई-मैक्स ग्रुप के वित्त सचिव राजीव बंसल ने कहा कि इस प्रकार का कैंप बच्चों की शरीरिक गतिविधियो से शरीर को स्फूर्तिमान बनाने और मानसिक क्षमता को उर्जावान बनाने में सक्षम है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।