ताज़ा ख़बर

आईसीटी के माध्यम से सड़क सुरक्षा में सुधार को सुझाए कई उपाय

ई-मैक्स में आयोजित हुए सेमीनार 
चंडीगढ़। ई-मैक्स इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के ऑटोमोबाईल विभाग में 17 मई को वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इंफॉरमेशन सोसायटी डे के अवसर पर सूचना संचार प्रौद्योगिकी एवं सड़क सुरक्षा में सुधार विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट और सुचना व संचार प्रोद्योगिकी को इस्तेमाल कर सड़क सुरक्षा में सुधार लाना था। इस सेमीनार का आयोजन टैकपॉईट टैक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटिड के सहयोग से किया गया। सेमीनार की शुरूआत शुरूआत टैकपॉईट के क्षेत्रीय मार्केटिंग मैनेजर अमरेन्द्र पाल सिंह ने ज्योति प्रवज्जलित कर किया। यह कंपनी एशियाई और अफ्रीकी देशों में 100 प्रतिशत वास्तविक समय वैब पर आधारित वाहन प्राणाली प्रदान कर रही है। सेमीनार में इंटेलीजैंट ट्रांसर्पोट सिस्टम पर चर्चा की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के सीसीटी कैमरे, वैरियबल स्पीड लिमिट, लेन मैनेजमैंट, रियल टाईम एक्सीडैंट मैनेजमैंट, एडवांसड वारनिंग सिस्टम, वैदर स्टेशन, इटैलीजैंट स्पीड एडेप्शन, एडवांसड ड्राईवर एसिस्टैंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एमरजेंसी वाहन डिसपैच, स्पोर्ट स्पीड एन्फोर्समैंट, स्पीड ऑवर डिस्टेंस एन्फोर्समैंट, पार्किंग गाईडेंस, वाहन टू वाहन कम्युनिकेशन, एमरजेंसी व्हील प्रायरटी सिस्टम, पशु और पैदल यात्री को वाहन की माजुदगी का पता लगाने के लिए लिए डेक्ट्रर्स इत्यादि थे। अमरेन्द्र पाल सिंह ने सुरक्षित ड्राईविंग के लिए सूचना प्रोद्योगिकी और दुरसंचार प्रणाली के प्रयोग पर बल दिया और कहा कि इनके उपयोग से दुर्घटनाओं को रोकना आसान है। उन्होने बताया कि इंटेलीजैंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम का मॉडल यूरोप और जापान में बहुत सक्रिय है। उन्होने कहा कि भारत में भी परिवहन नियत्रकों द्वारा इस मॉडल को अपनाना चाहिए। ई-मैक्स इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के ऑटोमोबाईल विभागाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि आईटीसी के माध्यम से सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए लिए विभिन्न मॉडलों के विकास के लिए शोध कार्य दुनियॉ भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में चल रहा है। कार्यक्रम में ई-मैक्स ग्रुप के वित्त सचिव राजीव बंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल, ऑटोमोबाईल विभागाध्यक्ष अमरेन्द्र पाल सिह, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाक्टर जयसिंह, टीपीओ सुनील आर्य, मीडिया हैड प्रवीन शर्मा समेत सभी फैक्लटी मै बर्स उपस्थित थे। ई-मैक्स ग्रुप के वित्त सचिव राजीव बंसल ने इस कार्यक्रम के आयोजक का धन्यवाद दिया। कहा कि ई-मैक्स द्वारा इस प्रकार के सेमिनार कराए जाते रहते हैं जिससे विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आईसीटी के माध्यम से सड़क सुरक्षा में सुधार को सुझाए कई उपाय Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in