चंडीगढ़। ई-मैक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में स्पैंको लिमिटिड द्वारा एक्जाईट कैम्पस प्लेसमैंट का आयोजन किया गया, जिसमें ईसीई, ईआईई एवं इलैक्ट्रीकल्स के डिप्लोमा एवं बीटैक के 22 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस प्लेसमैंट कैम्पस में विक्रम संधु द्वारा स्पैंको लिमिटेड के लिए विद्यार्थियों को चुना गया। कैम्पस प्लेसमैंट की शुरूआत प्रीप्लेसमैंट वार्ता से हुई। तत्पश्चात साक्षात्कार का दौर चला और अंत में 22 विद्यार्थियों को प्रोसैस एशोसिएट के पद पर वेतनमान रूपये 1.20 से 1.80 लाख प्रतिवर्ष पर चयनित किया गया। प्लेसमैंट के लिए आये आधिकारियों ने इस कैम्पस प्लेसमैंट कैम्प के आयोजन पर तुष्टि जताई और कालेज कैम्पस भ्रमण किया। उन्होने कहा कि ई-मैक्स का इन्फ्रा अत्यन्त आधुनिक एवं सुविधाजनक है। उन लोगों ने इस रोजगार फैस्ट में शामिल हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा और ज्ञान की तारीफ की तथा कहा कि उन्हें अपने लिए भावी स्टाफ चुनने में काफी आसानी हुई।
स्पैको लिमिटेड एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है जिसमें 31000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। पूरे भारत में 8 रिजनल ऑफिस एवं 60 सपोर्ट सैंटर है। स्पैको यूके, यूएसए, सिगापुर और मिडिल ईस्ट में भी कार्यरत है। ई-मैक्स ग्रुप इंस्टीटयूशन के वित्त सचिव राजीव बंसल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ई-मैक्स का उद्देश्य इस प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों का मनोबल बढाकर उन्हें इस काबिल बनाना है कि वे इस प्रतिस्पर्धा के युग में कही भी पराजित न हो सकें। उन्होने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा पहचानने और सही दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। कालेज के चेयरमैन पीआर बंसल ने अपने विशेष सदेंश में चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति सजगता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी कैरियर के प्रति जागरूक होंगे तो भविष्य में अवश्य सफल होंगे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।