लखनऊ। कुंडा के डीएसपी जिया उल हक की हत्या के मामले में सीबीआई ने कल राजा भैया को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी केस में नाम उछलने के कारण राजा भैया को यूपी का मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। 10 मार्च को जिया उल हक की हत्या हुई थी। बुधवार की सुबह राजा भैया को कैंप ऑफिस में हाजिर होने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि DSP की पत्नी ने अपने पति की मौत के लिए राजा भैया को जिम्मेदार ठहराया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी राजा भैया से पूछताछ कर यह जानना चाहती हैं उनके तथा अन्य लोगों के बयान में क्या समानताएं हैं। इससे पहले सीबीआई राजा भैया के रिश्तेदार और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अक्षय प्रताप सिंह, प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव, चालक रोहित सिंह, कुंडा के नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव और राजा भैया के करीबी विधायक निवोद सरोज से पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है कि दो मार्च को कुंडा के वलीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद हुई हिंसा में उनके भाई रमेश और मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की भी हत्या कर दी गई थी। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।