सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब, पहुंचे सतीश मिश्र
संतकबीरनगर। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा है ब्राह्मण-दलित गठजोड़ के बल पर बहुजन समाज पार्टी को भारी विजय मिलेगी। ब्राह्मणों ने खुद को संजोया तो यह भी संभव है कि पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर कब्जा कर ले। मिश्र शनिवार को संतकबीरनगर के जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में जनता कराह रही है। विकास ठप पड़ा है और अपराध का बोलबाला हो गया है। उन्होंने कहा कि बसपा ही ऐसी पार्टी है जहां ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। सभा को संबोधित करते हुए बसपा सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि बसपा के शासनकाल में चैन की नींद सो रही जनता को सपा की सरकार ने भयग्रस्त कर दिया है। कहीं पर कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सम्मेलन में आये हुए ब्राह्मण समाज के साथ अन्य समाज के लोगों से आग्रह किया कि वह कबीर की धरती से बसपा को सदन में भेजें उनका प्रतिनिधि उनकी मदद को हर वक्त तैयार है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा, नकुल दूबे, विनय शंकर तिवारी, राज्य सभा सांसद ब्रजेश पाठक, बांसगांव के लोकसभा प्रत्याशी सदल प्रसाद ने संबोधित किया। इस दौरान विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, एमएलसी ओम प्रकाश त्रिपाठी, डा.संगम मिश्रा, डा.बलराम, रामकुमार कुरील, काशीनाथ शुक्ला, गोपाल नारायण मिश्र, झिनकान प्रसाद, रामसूरत चौधरी, श्रवण कुमार निराला, कुलदीप मिश्रा, भगवान दास, मो.तैयब आदि मौजूद थे।
संतकबीरनगर। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा है ब्राह्मण-दलित गठजोड़ के बल पर बहुजन समाज पार्टी को भारी विजय मिलेगी। ब्राह्मणों ने खुद को संजोया तो यह भी संभव है कि पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर कब्जा कर ले। मिश्र शनिवार को संतकबीरनगर के जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में जनता कराह रही है। विकास ठप पड़ा है और अपराध का बोलबाला हो गया है। उन्होंने कहा कि बसपा ही ऐसी पार्टी है जहां ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। सभा को संबोधित करते हुए बसपा सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि बसपा के शासनकाल में चैन की नींद सो रही जनता को सपा की सरकार ने भयग्रस्त कर दिया है। कहीं पर कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सम्मेलन में आये हुए ब्राह्मण समाज के साथ अन्य समाज के लोगों से आग्रह किया कि वह कबीर की धरती से बसपा को सदन में भेजें उनका प्रतिनिधि उनकी मदद को हर वक्त तैयार है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा, नकुल दूबे, विनय शंकर तिवारी, राज्य सभा सांसद ब्रजेश पाठक, बांसगांव के लोकसभा प्रत्याशी सदल प्रसाद ने संबोधित किया। इस दौरान विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, एमएलसी ओम प्रकाश त्रिपाठी, डा.संगम मिश्रा, डा.बलराम, रामकुमार कुरील, काशीनाथ शुक्ला, गोपाल नारायण मिश्र, झिनकान प्रसाद, रामसूरत चौधरी, श्रवण कुमार निराला, कुलदीप मिश्रा, भगवान दास, मो.तैयब आदि मौजूद थे।
अचानक गिर पड़े सतीश मिश्र
बसपा की ब्राह्मण भाईचारा समिति के सम्मेलन में तब अचानक हलचल मच गई जब मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्र अचानक मंच पर गिर पड़े। उनके गिरते ही मंच पर हंगामा मच गया और मंच पर मौजूद नेताओं ने तुरंत उन्हें उठाया और पानी छिड़क कर उन्हें होश में लाया गया। उनकी हालत संभली तो नेताओं के चेहरे पर राहत दिखने लगी। इस मौके पर अपने संबोधन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ब्राह्मणों को बसपा से जुड़ने का महत्व समझा रहे थे। गरमी और धूप के बीच अपने संबोधन के दौरान उनका गला दो बार सूखा और उन्होंने पानी पीकर अपनी बात आगे बढ़ानी शुरू की थी कि अचानक उनकी जुबान हलकी सी लड़खड़ाई और जब तक कोई समझ पाए कि अचानक उनके हाथ से माइक छूट गया और वे डायस के बगल में ही गिर पड़े।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।