नई दिल्ली। रेल घूस कांड मामले में रेलमंत्री पवन बंसल ने कहा है कि घूसकांड में पकड़े गए उनके भांजे विजय सिंगला उनके रिश्तेदार जरूर हैं लेकिन उनसे उनका किसी तरह का कारोबारी रिश्ता नहीं है। बंसल के मुताबिक दफ्तर के कामकाज में उनके रिश्तेदारों का कोई दखल नहीं रहता और न ही उनके फैसलों को वो प्रभावित करते हैं। बंसल के मुताबिक उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई से रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गिरफ्तारियां सीबीआई ने की हैं। सिंगला पर महेश कुमार से प्रमोशन के लिए 90 लाख रुपये घूस लेने का आरोप है। महेश कुमार को एक दिन पहले ही रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। आरोप है कि महेश कुमार ने रिश्वत की रकम मंजूनाथ के जरिए सिंगला को भेजी। संदीप गोयल पर सौदा कराने में मदद करने का आरोप है। सीबीआई अब तक महेश कुमार से 10 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। आरोप है कि इस मामले में कुल 5 करोड़ नकद देने की डील हुई थी, बाकी के 5 करोड़ रेलवे कॉन्ट्रैक्ट के जरिए देने थे। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।