बिजनौर। सिख समाज के लोगों ने सरबजीत के हत्यारों व सज्जन कुमार को फांसी दिलाने की मांग की। इस संबंध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा। गुरूद्वारा सिंह सभा नई बस्ती व रेलवे स्टेशन तथा श्री गुरू नानक धाम गोविन्द नगर के प्रबंधकों ने सरबजीत की हत्या पर दुख प्रकट किया। सिंह सभाओं में अखण्ड साहब का पाठ कराकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही लंगर भी लगाया गया। इसके अलावा सिख समाज ने 1984 के दंगों के कथित आरोपी सज्जन कुमार को भी फांसी दिलाने की मांग की। इस मौके पर हरजिन्दर कौर, आशा खुराना, ऊषा, रानी, पिंकी, इकबाल सिंह, अविनाश सलूजा, मनोहर लाल गुलाटी, हिमांशु, भूषण लाल मदान, संजय, प्रीतम सिंह, लक्की चोपड़ा व रामेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।