ताज़ा ख़बर

पुलिस वाहन चेकिंग में मशगूल, लुटेरे महिला से छीन ले गए 21 हजार

नहटौर (बिजनौर)। बैंक से 21 हजार रूपए निकालकर घर लौट रही महिला को बदमाशों ने पुलिस चेकपोस्ट के सामने ही लूट लिया। इस दौरान एसओ की जीप के साथ साथ मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग में मशगूल रहे। उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का जरा भी प्रयास नहीं किया। इस कारण बदमाश लूट को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दे दी है। थानाक्षेत्र के ग्राम नरमदी नवादा निवासी शांति देवी ओरियंटल बैंक से 21 हजार रुपए निकालकर वापस घर जा रही थी। इस दौरान बदमाशों की निगाह रूपयों से भरे थेले पर लग गई। गांव जाने के लिए जब वह हल्दौर चौराहे के समीप जैसे ही पुलिस चेकपोस्ट के पास पहुंची, तभी सीबीजेड पर सवार दो बदमाशों ने महिला का थेला झपट लिया। इस दौरान थैले को पकड़े हुए महिला काफी दूर तक बाइक के साथ घिसटती चली गई। लेकिन बदमाश थैला लेकर भाग गए। खास बात यह है कि जिस समय यह लूट की वारदात हुई, उस समय पुलिस चेकपोस्ट पर एसओ की सरकारी गाड़ी खड़ी थी और पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग में लगे थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पुलिस वाहन चेकिंग में मशगूल, लुटेरे महिला से छीन ले गए 21 हजार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in