ताज़ा ख़बर

बीज वितरण में अव्यवस्था से किसानों का हंगामा, नारेबाजी

सीवान। जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर सरकार के श्रीविधि अभियान के अंतर्गत होने वाले बीज वितरण के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। आरोप लगा बीज वितरण में अव्यवस्था का। फिर क्या था, गुस्साए किसानों ने स्थानीय अधिकारियों और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी तथा हंगामा खड़ा कर दिया। सबसे पहले सूचना मैरवा प्रखंड का। यहां सुबह-सुबह श्रीविधि के तहत बीज वितरण का कार्यक्रम था। इसके मद्देनजर कुछ गिने-चुने किसान मुख्यालय पर पहुंचे। यहां उन किसानों को भी श्रीविधि व खेती के बारे में जरूरी जानकारी देने वाला कोई नहीं था। नतीजा किसान भड़क गए और हंगामा खड़ा कर दिया। यहां संजय मुखिया के नेतृत्व में बवाल मचाते हुए स्थानीय अफसरों व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ इसी तरह की सूचना जीरादेई और दरौल प्रखंड से मिली। वहां भी पिछले कई दिनों से किसानों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसलिए आए दिन उन प्रखंड मुख्यालयों पर भी किसानों का हल्ला-हंगामा जारी है। किसानों का कहना है कि जबतक पूर्व की भांति व्यवस्था नहीं बनती है तबतक वे हल्ला-हंगामा करते रहेंगे। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से विषय वस्तु विशेषज्ञों (एसएमएस) की वजह से किसानों को काफी सहूलियतें मिल रही थीं। लेकिन स्थितियां उलट है। किसानों को कोई भी जरूरी जानकारी देने वाला नहीं है। समुचित मार्गदर्शन न मिलने से किसान परेशान हैं। उधर, मौजूदा दौर में सरकार के श्रीविधि अभियान के भी फ्लाप होने के आसार बढ़ गए हैं। क्योंकि इस अभियान को उत्प्रेरित करने वाला ही कोई नहीं है। हर ओर धीरे-धीरे व्यवस्था ठप होती जा रही है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीज वितरण में अव्यवस्था से किसानों का हंगामा, नारेबाजी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in