ताज़ा ख़बर

मुलायम की ‘मदद’ से गुजरात में चुनाव जीते मोदीः बेनी

लखनऊ। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर किये गये ताजा हमले में उन पर हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों का साथ देने का आरोप लगाते हुए दोहराया कि मुलायम हमेशा से साम्प्रदायिक ताकतों के साथी रहे हैं। वह बाबरी ढांचा ढहाने की साजिश में भी शामिल थे। केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि वर्ष 2002 में गोधरा दंगों के बाद सपा प्रमुख ने नरेन्द्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने में मदद की थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद मोदी के खिलाफ माहौल बना था और वह चुनाव हार भी जाते लेकिन उन्होंने (मुलायम) उस विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े किये और उनके लिये प्रचार भी किया। इससे मुस्लिम वोट बंटा और मोदी जीत गये। बाबरी विध्वंस की साजिश में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के शामिल होने का आरोप दोहराते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के दामन पर दाग रुपी उस वारदात के पीछे सपा की साजिश भाजपा से मिलकर चुनाव लड़ने की थी। वर्मा ने कहा कि छह दिसम्बर 1992 को ढहाये गये बाबरी ढांचे को 30 अक्तूबर 1990 को मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में ही ध्वस्त किये जाने की साजिश थी और इसके लिये यादव तथा भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच बाकायदा समझौता हुआ था। उन्होंने दावा किया कि देश में साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने वाली आडवाणी की विवादास्पद रथयात्रा भी मुलायम से तय करने के बाद ही शुरु हुई थी। केंद्रीय मंत्री ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच कोई मतभेद नहीं है और दोनों ने मिल-बैठकर रेल मंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्वनी कुमार के इस्तीफे लेने का फैसला किया था। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुलायम की ‘मदद’ से गुजरात में चुनाव जीते मोदीः बेनी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in