नई दिल्ली। फिल्म बीए पास में अभिनेता शादाब कमल ने अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला के साथ एक किस का अंतरंग सीन शूट किया है। बकौल शादाब, उन्हें पहले इस तरह के दृश्य देने में काफी दिक्कतें आई लेकिन चक दे इंडिया अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला ने उनके लिए सब कुछ आसान कर दिया। शादाब बताते हैं कि मैं फिल्म में अंतरंग दृश्य को लेकर काफी डरा हुआ था। खासकर अपनी सहयोगी को लेकर ज्यादा सहमा हुआ था लेकिन शिल्पा ने सहयोग किया और सीन काफी आसान हो गया। फिल्म बीए पास में ऐसे कई दृश्य हैं जहां शादाब का आत्मविश्वास लड़खड़ा जाता है लेकिन को-स्टार के सहयोग ने चीजें बहुत आसान कर दी। इस फिल्म में शिल्पा एक पैसे वाले खानदान से ताल्लुक रखती हैं। शूटिंग के बारे में शादाब कहते हैं कि शिल्पा हर सीन को लेकर काफी उत्साहित थी। मैं शिल्पा का आभारी हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं। अजय बहल की यह फिल्म 21 जून रिलीज हो रही है। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।