ताज़ा ख़बर

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गए

हरिद्वार (नरेश दीवान शैली)। उत्तराखंड के सिरमोर चारधाम तीर्थान्तार्गत श्री बद्री विशाल धाम का 16 मई को वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक पूजा पद्धति अनुसार श्रधालुओं के दर्शनार्थ कपाट खोल दिए गए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में देश भर से आये श्रद्धालुओं के साथ संत महात्मा और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कपाट खुलते हीबाबा बद्रीविशाल के जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो गया। .मंदिर को भव्य तरीके से पुष्प मालाओं से सजाया गया था। इसी तरह से कल श्री केदारनाथ धाम के कपाट भी दर्शनार्थियों के लिए विधि विधान से खोल दिए गए। .हरिद्वार और ऋषिकेश में चार धाम के दर्शन के लिए यात्रियों ने डेरा डाला हुआ था। कपाट खुलने के मनोरम दृश्य के अवलोकन के लिए श्रद्धालुओं ने बद्रीकेदार धाम कूच कर गए। इस प्रकार चार धाम यात्रा का शुभारम्भ देवभूमि उत्तराखंड में हो गया। सरकार द्वारा यात्रा के लिए यथोचित व्यवस्थाएं की हैं जिससे तीरथयात्री सुगमता से यात्रा करें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गए Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in