ताज़ा ख़बर

आतंकी विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ

21 मई को आतंकी विरोधी दिवस पर आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने का किया आह्वान बागपत (महबूब अली)। आतंकी विरोधी दिवस पर पुलिस कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसपी राजू बाबू सिंह ने पुलिसकर्मियों से आतंकवाद का डटकर सामना करने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। पुलिसकर्मियों को आतंकवाद पर अंकुश लगाने को सदा अग्रसर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। पुलिस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी राजू बाबू सिंह ने कहा कि आज के समय में देश में आतंकवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसके खात्मे के लिए हमें प्रयास करने होंगे वरना आतंकवाद रौद्र रुप धारण कर लेगा, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। संबोधन के बाद एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई कि हम सभी भारतवाशी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने ओर मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ लेते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आतंकी विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in