
गोरखपुर। हाइवे पर मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डा.सीपी जोशी से संसद भवन में मुकालात की और इस मनमाना टोल टैक्स के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा। इस सम्बन्ध में योगी ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि देश के अन्दर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप राजमार्गों का निर्माण हो। भाजपा नेतृत्व की एनडीए सरकार ने यह पहल प्रारम्भ की थी इसके पीछे की भावना थी कि अच्छे मार्गों को बनाने से न केवल समय की बचत होगी अपितु डीजल-पेट्रोल की खपत भी कम होगी। लेकिन यह दुखद है कि जहां पिछले 9 वर्षों में देश के राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण के कार्य में काफी देरी हुई वहीं टोल टैक्स के नाम पर विभिन्न राजमार्गों में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा टोल प्लाजा के ठेकेदारों द्वारा मनमाना टोल टैक्स भी वसूला जा रहा है। यद्यपि देश का हर नागरिक डीजल-पेट्रोल पर 1 रुपया शेष देता है जिनसे इन राजमार्गों का निर्माण होता है। बावजूद इसके टोल वसूली में न केवल हर दर्जे की गुण्डागर्दी हो रही है अपितु प्रत्येक टोल प्लाजा पर लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा सकती हैं, जो जाम का कारण बन रही हैं। भारत सरकार ने टोल प्लाजा के सम्बन्ध में जो नीति बनाई है, उसका सीधे-सीधे उल्लंघन हो रहा है। योगी ने हाइवे-28 जो गोरखपुर को लखनऊ से जोड़ता है, की ओर केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुये बताया कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच की दूरी 270 किलोमीटर है। इस रूट पर 5 स्थानों पर टोल प्लाजा लगाकर मनमाना टोल टैक्स की वसूली की जा रही है। योगी की बातों को सुनकर केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डा.सीपी जोशी ने कहा कि यह मामला सरकार के संज्ञान में आया है, इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु चेयरमैन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को रेफर किया जा रहा है। जनहित में जो भी आवश्यक होगा उसके लिये अविलम्ब कदम उठाये जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।