ताज़ा ख़बर

योगी आदित्यनाथ ने किया जल सत्याग्रहियों का समर्थन

गोरखपुर। कम्हरिया घाट घाट पर सेतु निर्माण को लेकर चल रहे ‘जल सत्याग्रह’ का समर्थन करते हुये सांसद योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल पुल निर्माण कराने का आग्रह किया है। इस सम्बन्ध में योगी ने कहा कि अगर जनता में विकास के प्रति जागरूकता आ जाय तो दुनियां की कोई ताकत विकास को उनसे दूर नही कर सकती। कम्हरिया घाट पर सेतु निर्माण के लिये चल रहा जल सत्याग्रह अवश्य सफल होगा। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुये योगी ने लिखा है कि लम्बे अर्से से कम्हरिया घाट पर सेतु निर्माण को लेकर स्थानीय जनता द्वारा मांग किया जा रहा है। यह व्यापक जनहित से जुड़ा मुद्दा है। पवित्र सरयु नदी के कम्हरिया घाट सेतु गोरखपुर तथा अम्बेडकरनगर को जोड़ता है। इस सेतु के निर्माण से गोरखपुर तथा इलाहाबाद की दूरी बहुत कम हो जायेगी। मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुये योगी जी ने कहा कि जब आप पहली बार गोरखपुर आये तो आपने जिन योजनाओं की घोषणा की थी उसमें कम्हरिया घाट सेतु भी था। लेकिन यह दुखद है कि घोषणा के 6-7 माह बीतने पर भी सेतु निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। इससे लोगों में रोष है, इसलिये जनता को जल सत्याग्रह करना पड़ा है। सीएम के साथ ही केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को भी पत्र लिखते हुये योगी ने बताया है कि गोरखपुर को अम्बेडकरनगर और इलाहाबाद से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण कम्हरिया घाट का यह सेतु उत्तर प्रदेश के तमाम मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं तक ही सीमित रह गया है। मेरे संज्ञान में आया है कि कम्हरिया घाट पर सेतु निर्माण के लिये आवश्यक प्रस्ताव ‘नाबार्ड’ के पास लम्बित पड़ा है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: योगी आदित्यनाथ ने किया जल सत्याग्रहियों का समर्थन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in