ताज़ा ख़बर

अगलगी पीड़ितों को तत्काल सहायता दे प्रशासनः योगी

गोरखपुर, एनएफए। गोरखपुर के भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन किसानों की विद्युत विभाग अथवा किसी की लापरवाही के कारण खड़ी फसल आग की भेंट चढ़ रही है उन्हें तुरंत आर्थिक सहायता प्रशासन उपलब्ध कराये। जंगल कौड़िया ब्लाक के ग्राम भौरामल, रोहुआ, कोठा आदि स्थानों में किसानों की करीब डेढ़ सौ एकड़ खड़ी फसल जलने के उपरान्त पीड़ित परिवार से मिलने के उपरांत सांसद ने उन्हें आर्थिक सहयोग दिलाने के लिए जिला प्रशासन से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि किसानों की खड़ी फसल का जलना उसके वर्ष भर की मेहनत पर पानी फिरने जैसा है। चाहे जिन भी कारणों से किसानों का नुकसान हो रहा है प्रशासन को चाहिये कि वह संवेदनशीलता का परिचय देकर इसे दैवीय आपदा मानकार आपदा राहत कोष से पीड़ित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करे। साथ ही प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करे कि बहुत सारे स्थानों में फायर ब्रिगेड के समय पर न पहुँचने के कारण नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। यह स्वाभाविक भी है। योगी ने जिला प्रशासन से मांग की कि जिन किसानों की खड़ी फसल नष्ट हो चुकी है उन्हें प्रति एकड़ रु. 15000 रु. का मुआवजा अविलम्ब उपलब्ध कराते हुए उनकी लगान को माफ करें। अगर उन पर समिति या बैंक का कर्ज है तो उन्हें भी माफ किया जाय। सांसद के साथ ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने अग्निकाण्ड से निम्न पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान किये। ग्राम कोठा में- अनिरुद्ध, दिग्विजय, ऋषिकेश, शेषनाथ, रामाशीष, रामानन्द, रामाज्ञा, विदेशी, हंसराज, जगदीश, रामललित, प्रेम, सुभाष सिंह, लालचन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामप्रीत सिंह, दीपचन्द, राजकुमार सिंह, अर्जुन सिंह, रविन्द्र सिंह, यदुवंश सिंह, सोमारी देवी, राममिलन, बेंचू, बृन्दावन, विजयनाथ, जयनाथ, धर्मेन्द्र यादव, राम उजागिर, शिवशंकर, शम्भू सिंह, बैजनाथ, दयाराम, वीर बहादुर, भगवान सिंह, इन्द्रजीत, रामलवट सिंह, कैलाश, कमलेश, राम स्वरूप, नर्बदा सिंह, राम दास, महेन्द्र, राम सिंह, राजदेव सिंह, तेजू प्रसाद, बिकाऊ, रीता देवी, निरंजन, रामराज, कुंजनिधि, दशरथ, दुलारे, विजयी, सोमारी देवी, मकालू, राम हरि, राम अवतार, छकौड़ी, रामनरेश, प्रमिला देवी, प्रभावती, राजमती। ग्राम भौरामल में- परमेश्वर, रामलवट, विभूति, रामप्रीत, संतराज, खूबचन्द, बिहारी, लालमोहन, मंगरू, रामवचन, बिजेन्द्र, शत्रुघ्न, बच्ची देवी, संजय, बब्बर, शम्भू, महेन्द्र, गंगा, छोटेलाल, नरसिंह, हरिश्चन्द्र निषाद, शंकर निषाद। ग्राम रोहुआ में- कमला, लाल बिहारी, जोगेन्द्र नाटे, मनोज, पतई, नागेन्द्र। ग्राम ताजडीह में- भागीरथी, रामानन्द, बुधराम, शिव प्रसाद दूबे, रुद्र प्रताप, नरसिंह, महेन्द्र, नागेन्द्र। इस अवसर पर उपर्युक्त के अतिरिक्त प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह, रमाकान्त निषाद, बृजभूषण मिश्र, राजेश चतुर्वेदी, हनुमान यादव, जय प्रकाश गुप्ता, मुनीब (ग्राम प्रधान भौरामल), मुन्नीलाल निषाद, लाल मोहन निषाद, हरिलाल निषाद, डा. सुनील श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, रणजीत सिंह, लालजी सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अगलगी पीड़ितों को तत्काल सहायता दे प्रशासनः योगी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in