ताज़ा ख़बर

सोना जीतकर सृष्टि ने बढ़ाया सूबे का सम्मान

विक्रांत कुमार ठाकुर, गुठनी (सीवान)। 28वां महिला भारोत्तोलन के राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2012-13 में स्वर्ण पदक जीतकर सृष्टि सिंह ने न सिर्फ क्षेत्र व सीवान बल्कि पूरे बिहार राज्य का सम्मान बढ़ाया है। सृष्टि राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि से लोगों में हर्ष व्याप्त है। सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के गांव मेरिटार निवासी सृष्टि सिंह को राष्ट्रमंडल खेल में हिस्सा लेने पर वर्ष 2011 में रेलवे ने बेस्ट एंप्लायमेंट अवार्ड से नवाजा था। गुठनी प्रखंड के बरपलिया पंचायत के मुखिया विन्ध्याचल सिंह और पैक्स अध्यक्ष शीला सिंह की पुत्री सृष्टि ने 28वां महिला भारोत्तोलन के राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2012-13 में 75 किग्रा में भाग लेकर स्वर्ण जीता। यह खेल जनवरी माह में मोदीनगर (यूपी) में हुआ था। बकौल सृष्टि, इस उपलब्धि से उसका भरपूर उत्साहवर्द्धन हुआ है, जो भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियिगिताओं के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। सृष्टि ने कहा कि वर्ष 2016 के एशियाड और 2020 के ओलंपिक खेलों में भारत की प्रबल दावेदारी है। इस स्थिति में सभी खिलाड़ियों को सचेत रहने की जरूरत है। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की दर्जनों प्रतियोगिताओं में दर्जनों अवार्ड जीत चुकी सृष्टि ने बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि वह खेलों के स्तर को सुधारने का प्रयास करे तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सोना जीतकर सृष्टि ने बढ़ाया सूबे का सम्मान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in