गोरखपुर। वोडाफोन इंडिया लिमिटेड के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए आज नया आकर्षक नेशनल रोमिंग प्लान लान्च किया। इस प्लान से, वोडाफोन के प्री-पेड ग्राहक देश भर में वोडाफोन के नेटवर्क पर 30पैसा/मिनट की दर से रोमिंग पर इनकमिंग काल रिसीव कर सकेंगे। आउटगोइंग काल्स की दर का निर्धारण काफी प्रतिस्पद्र्धी तरीके से किया गया है, जो सभी लोकल और एसटीडी काल्स के लिए 1.5पैसा/सेकंड है, चाहे आप होम नेटवर्क में हों या रोमिंग में हों। छुट्टियों का मौसम आ रहा है, ऐसे में अधिकांश लोग छुट्टियों की योजना बना रहे होंगे और इस नये रोमिंग प्लान से आप अफोर्डेबल रोमिंग दरों पर छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे। एसएमएस, डाटा रोमिंग और आईएसडी रोमिंग के लिए मानक दरें लागू होंगी। इस प्लान के साथ 30 दिनों का रोमिंग इनकमिंग लाभ और 180 दिनों की टैरिफ वैधता है। इस पहल पर प्रतिक्रिया जताते हुए, वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, विवेक माथुर ने कहा कि ग्राहकों को अफोर्डेबल दरों पर बेहतरीन कनेक्टिविटी अनुभव प्रदान करने में वोडाफोन हमेशा से अग्रणी रहा है। हमें इस नये योजना को लाने की खुशी है, जिससे हम टैरिफ और स्थानों के विकल्प की दृष्टि से अपने प्री-पेड ग्राहकों को बेहतर मूल्य प्रदान कर सकेंगे। इस नये नेशनल रोमिंग प्लान को विशेष तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें नियमित रूप से यात्राएं करनी पड़ती हैं। अब वे अधिक रोमिंग लागत की चिंता किये बगैर अधिक बात कर सकते हैं। प्रीपेड ग्राहकों के लिए ये नये रोमिंग प्लान हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा और जम्मू व कश्मीर को छोड़कर वोडाफोन के सभी सर्किल में उपलब्ध हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।