गोरखपुर। वोडाफोन इंडिया एक अनोखी सेवा पेशकश की। इस सेवा की मदद से एक मोबाइल हैंडसेट से दूसरे हैंडसेट में सुरक्षित तरीके से डाटा विशेषकर तस्वीरें, वीडियो और दस्तावेज भेजे जा सकते हैं। वोडाफोन रेड बाक्स सर्विस कही जाने वाली यह सेवा प्रदेश में निःशुल्क है और अपने तरह की पहली दूरसंचार सेवा है। ‘वोडाफोन रेड बाक्’ की मदद से प्रमुख आंकड़े व मोबाइल अनुप्रयोग जैसे-इंटर्नल मेमॅरी और सिम कार्ड के संपर्क को आसानीपूर्वक और सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किया जा सकता है। यह सेवा लखनऊ, शाहजहांपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और फैजाबाद के किसी भी वोडाफोन रोटो (रिटेल ऑफ टुमॉरो) स्टोर्स पर उपलब्ध है। ग्राहकों को यह सेवा मुफ्त उपलब्ध कराई जायेगी। इन स्टोर्स के प्रशिक्षित वोडाफोन ग्राहक सेवा कर्मचारी ग्राहकों की डाटा ट्रांसफर आवश्यकताएं की पूरी करने में मदद करेंगे। ‘रेड बाक्स’ सभी ब्रांडेड हैंडसेट्स के लिए कंपैटिबल है। यह तकनीक हैंडसेट एग्नास्टिक है और यह बाजार में उपलब्ध किसी भी ब्रांड के हैंडसेट से और उसमें डाटा ट्रांसफर कर सकती है। वोडाफोन रेड बाक्स सर्विस शुरू करने के पीछे छिपे तर्क को रेखांकित करते हुए, वोडाफोन इंडिया के बिजनेस हेड, यूपी पूर्व, पंकज थपलियार ने कहा कि वोडाफोन में, हमें बाजार के ट्रेंड्स और ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुरूप बने रहना पसंद है। हाल के समय में स्मार्ट फोन्स की बिक्री में हुई वृद्धि ने भी मोबाइल फोन प्रयोगकर्ताओं के समक्ष अपने मौजूदा हैंडसेट से नये फोन में डाटा ट्रांसफर करने की चुनौती पेश की है। बाकी देश की तुलना में, हमें यूपीई के युवाओं की बढ़ती महत्वाकांक्षाएं देखने को मिली हैं, ताकि वे अपनी जीवन शैली को उन्नत बना सकें और उनके लिए नवीनतम तकनीकी उत्पाद सेवाएं उपलब्ध हो पाए।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।