गोरखपुर। वोडाफोन ने कार महोत्सव और सोना जीतो प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। सोना जीतो प्रतियोगिता का बम्पर पुरस्कार अम्बेडकर नगर के दयाशंकर लाल ने जीता। पुरस्कार के तौर पर उन्हें एक ब्रांड न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो कार मिली। बदलापुर से कल्लू यादव भी कार महोत्सव प्रतियोगिता के भाग्यशाली विजेता रहे। उन्हे 2.03 लाख रुपये का एक चेक दिया गया। कार महोत्सव एवं सोना जीतो प्रतियोगिता वोडाफोन कस्टमर कनेक्ट की एक पहल है, जो 13 सितंबर 2012 से 11 नवंबर, 2012 तक चली थी और सोना जीतो प्रतियोगिता 12 सितंबर, 2012 से 11 दिसंबर 2012 तक चली थी। दोनों विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए आयोजित समारोह में वोडाफोन इंडिया पूर्वी उत्तर प्रदेश के बिजनेस हेड पंकज थपलियाल ने कहा कि वोडाफोन हमेशा से ऐसी पहल करता रहा है, जिससे कि हमारे ग्राहक को आनंद और अलग अनुभव मिले। कार महोत्सव और सोना जीतो प्रतियोगिता भी एक ऐसे ही पहल थी। जिसने वैल्यू प्रोपोजिशन के साथ हमें ग्राहक से जुड़ने का मौका दिया। मैं श्री दयाशंकर लाल और श्री कल्लू यादव को बधाई देता हूं और वोडाफोन के साथ उनकी लंबी, खुशनुमा और लाभप्रद यात्रा की कामना करता हूं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Aagla offar kab hai
ReplyDelete