लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2009 में पीलीभीत में प्रचार के दौरान कथित भड़काऊ भाषण मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सासद वरुण गाधी की सुनवाई 5 अप्रैल को जनपद न्यायालय में हुई। इस दौरान वरुण के मौजूद न होने पर सुनवाई की अगली तारीख 10 अप्रैल दी गई। कथित भड़काऊ भाषण के दो मामलों में वरुण को पहले हीं दोषमुक्त किया गया है। अब कथित भड़काऊ भाषण के बाद न्यायालय में समर्पण के बाद गाधी को जेल परिसर ले जाने के दौरान समर्थकों का पुलिस पार्टी पर हमले के मामले में सासद पर मुकदमा चल रहा है। इसमें अब तक चौबीस गवाह पेश हो चुके थे। 5 अप्रैल को भी दस गवाह पेश हुए। इस प्रकार अब तक कुल चौंतीस गवाह पेश किए चुके हैं। वरुण गाधी इस बार भी गैर हाजिर रहे। वरुण गाधी को अब तक चार बार इस मामले में न्यायालय से हाजिरी माफी मिल चुकी है। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।