नई दिल्ली। यूपी पुलिस विभाग में बांटे गए एक सर्कुलर में पुलिस अधिकारियों को दबंग पुलिसवालों पर बनी फिल्मों से सीख लेने की हिदायत दी गई है। पर्चे में कहा गया है कि जनता ने ऐसी फिल्मों को हाथों-हाथ लिया है, जिसमें पुलिसवालों को मजबूती से जुर्म और अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए दिखाया गया है। सर्कुलर में पुलिसकर्मियों को 'शोले' के संजीव कुमार, 'जंजीर' के अमिताभ बच्चन, 'शक्ति' के दिलीप कुमार, 'सिंघम' के अजय देवगन और 'दबंग' के सलमान खान से सबक लेकर अच्छे तरीके से काम करने की बात कही गई है। गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने के दौरान 12 पुलिवालों पर कत्ल का मुकदमा दर्ज किया गया है, तीन पुलिसवालों को फांसी और चार पुलिसवालों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।