मुम्बई। दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार से पहले अभियुक्तों ने कथित तौर पर पोर्न फिल्म देखी थी, जब से ये खबर फैली है तब से इस बात पर बहस होने लगी है कि क्या पोर्न फिल्में बढ़ते सेक्स अपराधों के लिए ज़िम्मेदार है। भारत में कई जगहों पर पोर्न और एडल्ट फिल्मों के खिलाफ प्रदर्शन हुए और भारत में ऐसी वेबसाइट्स पर पाबंदी लगाने की मांग उठने लगी हैं। लेकिन खुद अमेरिकी पोर्न फिल्मों का एक चर्चित चेहरा रह चुकी भारतीय मूल की सनी लियोन ने इस बात को बकवास बताया है। सनी लियोन का कहना है कि पोर्नोग्राफी सिर्फ एक मनोरंजन का साधन है। इसे असल समझ लेना बेवकूफी है। उन्होंने आगे कहा कि रेप जैसे अपराधों के लिए पोर्न फिल्म इंडस्ट्री को ज़िम्मेदार ठहराना बकवास है। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए शुरुआत से ही बच्चों को शिक्षित करना ज़रूरी है। मां-बाप को बच्चों के साथ बैठकर समझाना चाहिए कि क्या सही है और क्या ग़लत। सनी लियोनी फिलहाल अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सनी लियोन ने भारतीय टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया और उसके बाद महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिलहाल उनका ध्यान हिंदी फिल्में करने में ही है। तब से उन्होंने कोई पोर्न फिल्म नहीं की है। (साभार बीबीसी)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।