ताज़ा ख़बर

महाराजगंज उपचुनाव के लिए जदयू तैयार

सिवान, एनएफए। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है। पार्टी की एतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। यह बातें जदयू के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने सोमवार को सिवान परिसदन में प्रेस वार्ता में कही। श्री आलम ने कहा कि उपचुनाव के लिए पार्टी की ओर से संभावित प्रत्याशी पीके शाही के पक्ष में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रचार प्रसार में जुट जाने का निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चार अप्रैल को महाराजगंज में कार्यकर्ताओं की औपचारिक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं प्रत्याशी के पक्ष में लोगों को एकजुट करने के साथ साथ सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर जदयू नेता गौतम यादव, मुश्ताक अली, सत्येन्द्र मिश्रा, गुलाम हैदर, सोना खा मुखिया, धनजी प्रसाद, जहांगीर खां उर्फ हाफिजी, धर्मनाथ प्रसाद, मनोज यादव, अशोक सिंह, मुन्ना सिंह, जयनाथ ठाकुर, जितेन्द्र भारती आदि मौजूद थे।

इससे पहले फरवरी माह में जदयू ने सिवान जिले में पार्टी की कमान मंसूर आलम के हाथों सौंपी थी। आलम जदयू के स्थापना काल से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं। शीर्ष नेताओं ने काफी मंथन के बाद सिवान में पार्टी की कमान इन्हें सौंपी है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद अब आलम के समक्ष संगठन को नये सिरे से धारदार बनाने की बड़ी चुनौती है। हालांकि नये जिलाध्यक्ष को पार्टी के क्रियाकलापों की पूर्व से ही काफी तर्जुबा है। इसके पूर्व उन्होंने पार्टी में कई पदों पर रहकर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया है। श्री आलम पार्टी के प्रदेश महासचिव सह किशनगंज प्रभारी के अलावा प्रधानमंत्री पंद्रह सूत्री कार्यक्रम का क्रियान्वयन समिति बिहार के प्रभारी भी रह चुके हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: महाराजगंज उपचुनाव के लिए जदयू तैयार Rating: 5 Reviewed By: Vinay