ताज़ा ख़बर

सिवान में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट

सिवान। एक लाख की लूट की घटना के 48 घंटे भी नहीं बीते थे कि अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े 65 वर्षीय वृद्ध से 3.40 लाख रुपये लूटकर पुलिस को चुनौती दे डाली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। पीडि़त ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। लूट की यह घटना दोपहर तीन बजे शहर के सबसे व्यस्त इलाके में हुई है। नया किला निवासी मो.सलीम वेस्टर्न यूनियन का एजेंट हैं। एक्सिस बैंक से वे 3.40 लाख रुपये निकालकर घर जा रहा था। बैंक से निकलने के बाद वह साइकिल से रुपये को एक झोला में रखकर जा रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने कचहरी रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास साइकिल में रस्सी फेंक कर उन्हें गिरा दिया। मोटरसाइकिल सवार अपराधियों में से एक ने साइकिल से झोला निकाल लिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। अपराधी लूट के लिए अब हथियार की बजाए खुजली का पाउडर तो कभी रस्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सिवान में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in