
छपरा, (विशाल)। नगरपालिका चौक स्थित डीएम सभागार में श्री महा अभियान-2013 का कार्यशाला आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन कृषि उत्पाद आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा ने किया। कार्यशाला में छपरा के कमिश्नर, प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम, कृषि पदाधिकारी समेत भारी संख्या में महकमे से संबंधित लोग मौजूद रहे। कार्यशाला में श्रीविधि से धान की खेती करने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में दूरदराज से आए अधिकारियों ने भी अपने अनुभव बांटे। कार्यशाला में छपरा के डीएम अभिजीत सिन्हा, सीवान के डीएम गोपाल सिंह मीणा, गोपालगंज के डीएम सुधीर वाजपेयी, सीवान के डीएओ भरत प्रसाद सिंह समेत कई जिलों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत गुठनी के प्रखंड कृषि अधिकारी नित्यानंद तिवारी ने बताया कि श्रीविधि से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। इससे अधिक पैदावार मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।