ताज़ा ख़बर

जिस्मफरोशी का अड्डा देख पुलिस के भी उड़े होश!

मैसूर। कर्नाटक के मैसूर में पुलिस ने जिस्मफरोशी के एक बड़े रेकैट का भंडाफोड़ तो किया लेकिन इस दौरान उसके होश भी उड़ गए। जिस जगह पर ये धंधा चल रहा था, वहां जिस्म के दलालों ने ऐसे इंतजाम किए थे कि पुलिस भी चकरा गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को एक के बाद झटके लगते रहे और नए नए खुलासे होते रहे। एक पक्की सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के बाद एक होटल के कमरों और तहखाने में छुपी 2 नाबालिग लड़कियों सहित कुल 10 लड़कियों को छुड़वाकर इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से वेश्यावृति के लिए लाई गई थीं। छापे की इस कार्रवाई को सीआईडी की एंटी ट्रैफिकिंग स्क्वाड और ओदानंदी सेवा समिति नाम के संगठन ने मिलकर अंजाम दिया। इस संगठन को एक सूचना मिली थी कि मैसूर-हुन्सुर रोड पर येल्वाला के पास स्थित एक होटल में वेश्यावृत्ति का यह धंधा चल रहा है। जब अधिकारियों ने छापा मारा तो उनके भी होश उड़ गए क्योंकि इस होटल की बनावट को देखकर ही ऐसा लग रहा था की इसे वेश्यावृति के काम के लिए ही बनाया गया था। गेट से अंदर एंट्री करते ही चारों तरफ उत्तेजित करने वाली तस्वीरें लगी थीं। होटल के भीतर एक ख़ास तहखाना भी बनाया गया था जिसमें इन लड़कियों को छुपाया जाता था। ये तहखाने 6 फीट X 3 फीट के थे। इन्हें इतनी ख़ुफ़िया तरीके से बनाया गया था कि अधिकारियों को इसे खोजने में करीब आधे घंटे का समय लग गया। ये लोग इस कदर शातिर थे कि हर कमरे और जगह-जगह पर अलार्म भी लगवाए थे, ताकि छापे जैसी कार्रवाई के दौरान पहले से ही लड़कियों को सचेत कर दिया जाए। कुछ अलार्म तो ऐसे भी लगे थे जिसकी सहायता से लड़कियां किसी पर संदेह होने पर इन्हें दबाकर पहले ही होटल के मालिक और दूसरों सचेत कर सकती थीं। जिन चार लोगों को छापे की इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया था, उसमें से एक पानी के टैंक में छुपा हुआ मिला। इसका पता भी तभी लग पाया जब जांच अधिकारियों को उसकी एक चप्पल इस पानी के टैंक के पास मिली। छापे के दौरान इस होटल से पुलिस ने कई कंडोम और नकदी जब्त की है। पुलिस ने जिस्मफरोसी के लिए आई इन सभी लड़कियों को पुनर्वास और सुधार केंद्र में भेज दिया है। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि बांग्लादेश से आई इन लड़कियों के पास पासपोर्ट नहीं है और यहां वे अवैध रूप से सीमा पार करके आई थीं। पुलिस अब लोकेश शेट्टी, सतीश पुजारी और नवीन नाम के शख्स की तलाश कर रही है। कहा जा रहा है कि इस सेक्स रैकेट के पीछे इस होटल के कर्ता-धर्ता हैं। लेकिन छापे की सूचना मिलने के बाद ये फरार हो गए। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार प्रदेश के दूसरे हिस्सों से जुड़े हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जिस्मफरोशी का अड्डा देख पुलिस के भी उड़े होश! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in