पटना। अब जिस्मफरोशी कराने वालों पर मनी लाउंड्रिंग एक्ट का डंडा चलेगा। राजधानी पुलिस ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। सीनियर एसपी मनु महाराज का कहना है कि देह व्यापार के नापाक धंधे में शामिल ब्यूटी पार्लरों के संचालकों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन को लिखा जाएगा। प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजधानी में चलने वाले लगभग पांच सौ ब्यूटी पार्लरों में दर्जनों ऐसे हैं, जो बोर्ड तो पार्लर का लगाए हैं, पर पेशा अनैतिक कार्य का है। कई बार हो चुकी छापेमारी में इस बात का खुलासा हो चुका है। कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही मामला शांत पड़ता देख संचालक फिर धंधे में सक्रिय हो जाते हैं। सीनियर एसपी मनु महाराज के निर्देश पर तीन दिन पहले गांधी मैदान और कोतवाली थाना क्षेत्र के डेढ़ दर्जन पार्लरों में छापेमारी की गई थी। यहां से लगभग चार दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें दस युवकों व तीन संचालिकाओं नजमा बानो, रेखा देवी और नेहा को जेल भेजा गया था। लिस कप्तान मनु महाराज ने बताया कि जिन पार्लरों में देह व्यापार किए जाने के सबूत मिले हैं, उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहली कड़ी में रामजी, पंकज व अंट्टू समेत आठ लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। जिस्मफरोशी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। एसएसपी ने बताया कि जल्द से जल्द चार्जशीट दायर की जाएगी, ताकि कड़े कदम उठाए जा सकें। चर्चा इस बात की भी है कि इसके पूर्व में खुलासा होने के बाद फिर वही पार्लर नापाक धंधे में लिप्त हो जाते थे। हेम प्लाजा में तीन माह के अंदर दो बार हुई छापेमारी से यह बात पुख्ता हो चुकी है। आला अफसरों के इस कदम से साबित होता है कि रेड यानी अधिक रेट का फार्मूला अब नहीं चलेगा। उनका मानना है कि कड़ी कार्रवाई से धंधेबाजों को लंबे समय तक सबक याद रहेगा। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।