ताज़ा ख़बर

पाकिस्तान के अस्पताल में सरबजीत से मिला परिवार, हालत गंभीर

नई दिल्ली। लाहौर (पाकिस्तान) के जिन्ना अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे भारतीय नागरिक सरबजीत से मिलने के लिए उनके परिजन बाघा बार्डर के रास्ते लाहौर पहुंचे। सबसे पहले परिवारवालों ने अस्पताल पहुंच सरबजीत से मुलाकात की। उनका कहना है कि सरबजीत की हालत गंभीर है। पाकिस्तान रवाना होने से पहले परिजनों ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और सरबजीत की सलामती की दुआ मांगी। वहीं, पाकिस्तान ने भारतीय अधिकारियों को सरबजीत से मिलने से रोक दिया है। सरबजीत के परिवार के चार सदस्यों को पाकिस्तान ने शनिवार को वीजा जारी किया था। इनमें से परिवार का एक सदस्य अस्पताल में सरबजीत सिंह के साथ रह भी सकेगा। इस बीच, लाहौर की कोट लखपत जेल में जानलेवा हमले का शिकार हुए सरबजीत की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। सरबजीत सिंह पर हमले और उसकी गंभीर हालत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी चिंता जताई है। उन्होंने इसे बेहद दुखद घटना करार दिया है। पाकिस्तान में सरबजीत की सेहत पर भारतीय उच्चायोग बराबर नजर रखे हुए है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह सरबजीत पर हुए इस हमले से मैं बहुत दुखी हैं। इस मामले के भावनात्मक पहलुओं और संवेदनशीलता को देखते हुए भारतीय पक्ष लगातार पाकिस्तान के राजनयिकों के संपर्क में है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पाकिस्तान के अस्पताल में सरबजीत से मिला परिवार, हालत गंभीर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in