ताज़ा ख़बर

अशोक चौधरी को पसंद आई साहिर लुधियानवी की यह रचना

आप भी पढ़िए---
ख़ून अपना हो या पराया हो नस्ले-आदम का ख़ून है आख़िर जंग मग़रिब में हो कि मशरिक में अमने आलम का ख़ून है,
आख़िर बम घरों पर गिरें कि सरहद पर रूहे-तामीर ज़ख़्म खाती है खेत अपने जलें या औरों के ज़ीस्त फ़ाक़ों से तिलमिलाती है,
टैंक आगे बढें कि पीछे हटें कोख धरती की बोझ होती है फ़तह का जश्न हो कि हार का सोग जिंदगी मय्यतों पे रोती है,
इसलिए ऐ शरीफ इंसानो जंग टलती रहे तो बेहतर है आप और हम सभी के आंगन में शमा जलती रहे तो बेहतर है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अशोक चौधरी को पसंद आई साहिर लुधियानवी की यह रचना Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in