ताज़ा ख़बर

रुड़की में बोले राज्यपाल, राष्ट्र और समाज का हो विकास

हरिद्वार। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ.अजीज कुरैशी ने कहा कि पढ़-लिखकर अपना भविष्य बनाने के साथ ही हमें देश-समाज के भविष्य के लिए भी सोचना होगा। ये हमारा पहला दायित्व बनता है, इसका हमें पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करना चाहिए। डॉ.कुरैशी रविवार को कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) के 10 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने इस मौके पर 11 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया। संस्थान के अध्यक्ष जेसी जैन ने छात्रों को सफलता प्राप्त हासिल करने को सर्वोच्च लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। कोर के महानिदेशक डॉ.गोपालरंजन ने कॉलेज का वार्षिक प्रत्यावेदन पेश किया। बताया कि वर्ष 2013 में संस्थान को एआइसीटीई व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में 'बेस्ट रिजल्ट इंस्टीट्यूट' से सम्मानित किया है। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि शिक्षा में से सामाजिक, राष्ट्रीय और धार्मिक ज्ञान का हस होता जा रहा है। संस्थान के उपाध्यक्ष सुभाष जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने संस्थान की पत्रिका मुकुर का भी विमोचन किया। समारोह का संचालन शुचिता शर्मा और नेहा अग्रवाल ने किया। इस मौके पर पर उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल, कोर की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता जैन, सचिव सुभाष जैन, श्रेयांस जैन, अधिष्ठाता डॉ. अनुराग राय सहित बड़ी संख्या में संस्थान के शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं भी मौजूद थे। वार्षिक दीक्षांत समारोह में कोर के स्नातक और परास्नातक 800 विद्यार्थियों जिनमें बीटेक के 642 और एमबीए के, एमसीए के 158 विद्यार्थी शामिल हैं को उपाधि दी गई। इसमें रितेश कुमार, नेहा जैन, रोहित सेठी, मयूर आहूजा, अनुराधा शास्त्री, सागर गेहरवा, श्वेता गौड़ और कनिका अग्रवाल शामिल हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को सेठ रोशनलाल जैन ट्राफी से सम्मानित किया गया। इनमें सिविल इंजीनियरिंग के रितेश कुमार, एमसीए की कनिका अग्रवाल और एमबीए की श्वेता गौड़ शामिल हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: रुड़की में बोले राज्यपाल, राष्ट्र और समाज का हो विकास Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in