देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। उन्होंने निकाय चुनाव की तैयारी के साथ ही पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान से हटने वाले पार्टी नेताओं को लालबत्ती देने के मुद्दे पर चर्चा की। निकाय चुनाव के मौके पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत के प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के बारे में भी सोनिया गांधी को जानकारी दी गई। सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी की स्थिति और बागियों के बारे में भी चर्चा की। निकाय अध्यक्षों के पदों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में खम ठोकने के बाद फिर पीछे हटने वाले नेताओं को प्रदेश सरकार लालबत्ती का तोहफा थमा सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस मसले पर भी सोनिया से चर्चा की। हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही लालबत्ती पर फैसला होगा। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद हरीश रावत के विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं में भूमि आवंटन नहीं होने के मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र प्रकरण पर भी चर्चा हुई। निकाय चुनाव के मौके पर केंद्रीय मंत्री के पत्र से प्रदेश सरकार को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी। मुख्यमंत्री को जवाबी पत्र में परियोजनाओं के लिए भूमि मुहैया कराने को सरकार की ओर से किए गए प्रयासों पर सफाई देनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।