ताज़ा ख़बर

मोदी पर कांग्रेसी प्रहार से तिलमिलाई भाजपा

दिल्ली। आम चुनाव का ऐलान भले न हुआ हो, लेकिन देश का राजनीतिक माहौल तेजी से चुनावी होता दिखने लगा है। जहां बीजेपी राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी का कोई मौका नहीं छोड़ रही, वहीं कांग्रेस भी मोदी के खिलाफ कड़ी से कड़ी टिप्पणी करने में कोई हिचक नहीं दिखा रही। उधर, कांग्रेस के हमले से बीजेपी तिलमिला गई है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस को 2014 में जवाब मिलेगा। पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल को पादरी और सोनिया को रानी-मख्खी तक कह डाला। नकवी ने कहा कि कांग्रेस की घबराहट साफ दिख रही है। कांग्रेस मोदीफोबिया से ग्रस्तर है। इससे पहले कांग्रेस ने मोदी समर्थकों को यह कह कर चिढाने की कोशिश की कि देश की समस्याओं का समाधान करने वाले नेता घोड़े पर नहीं 'भैंसे' पर आएंगे। कांग्रेसी नेता राशिद अल्वीय ने तो मोदी की तुलना यमराज तक से कर डाली। अल्वी ने कहा कि यदि राहुल सीआईआई की आम सभा में मोदी के बारे में संकेत दे रहे होते तो वह घोड़ा नहीं होता, बल्कि भैंसा होता। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था कि यह अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए कि घोड़े पर सवार हो कर कोई व्यक्ति आएगा और सभी चीजों को दुरुस्त कर देगा। उसी दिन मोदी ने एक पुस्तक विमोचन समारोह में देश का कर्ज उतारने की इच्छा जता कर प्रधानमंत्री बनने की अपनी अभिलाषा का इशारा किया था। इस पर कटाक्ष करते हुए अल्वी ने कहा कि यदि मोदी दिल्ली में आकर देश का कर्ज उतारना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। गौरतलब है कि मोदी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग काफी पहले से जारी है। कुछ दिन पहले ही मणि शंकर अय्यर ने मोदी को सांप, बिच्छू तक कह डाला था। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी पर कांग्रेसी प्रहार से तिलमिलाई भाजपा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in